हसपुरा प्रखण्ड के पहरपुरा ठाकुरवाडी़, कोईलवां पुरानी ठाकुरवाडी़ , टाल ठाकुरवाडी़ तथा हसपुरा रामजानकी धर्मशाला परिसर में भगवान श्रीकृष्ण की गुरूवार को छठीहार मनाया गया। जहां भक्ति भाव के साथ भगवान श्रीकृष्ण के जीवनी पर चर्चा किया गया।इसके बाद प्रसाद भक्तों के बीच वितरण किया गया।