बड़सर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने बिझड़ी में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदेश की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री पर तीखे शब्दों में हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने झूठ बोलने में पीएचडी की हुई है। यह मुख्यमंत्री केवल मंचों पर ही नहीं बल्कि सदन के भीतर भी जनता को गुमराह करने के लिए झूठ पर झूठ बोलते हैं।