देशभक्तों की देश के प्रति समर्पण के मद्देनजर सुमेरपुर कस्बे में वर्णिता संस्था के तत्वावधान में विमर्श विविधा के अन्तर्गत जिनका देश ऋणी है के तहत एक बेमिसाल देशभक्त शिवराम हरि राजगुरु की जयन्ती पर संस्था के अध्यक्ष डा. भवानीदीन ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि राजगुरु वास्तव में एक देशपरायण क्रांतिकारी थे। इनके योगदान को नकारा नहीं जा सकता है। इनका जन्म