झुंझुनूं जिले की बिसाऊ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच साल से फरार चल रहे स्थायी वारण्टी संजय बसवाला उर्फ टोनी को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही दो अन्य व्यक्तियों बंशीधर पुत्र प्रहलाद व अंकित जर्फ सारू को अलग-अलग मामलों में शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।