दारू और टाटीझरिया प्रखंड में सांसद खेल महोत्सव-2025 का आगाज कल 30 अगस्त को दोपहर 2 बजे से दारू प्रखंड के रामदेव खरिका मैदान में होगा। यह नमो फुटबॉल टूर्नामेंट लगभग एक सप्ताह तक चलेगा। यह आयोजन दारू और टाटीझरिया प्रखंड के लिए संयुक्त रूप से एक ही जगह रामदेव खरिका मैदान में किया गया है। इसका उद्घाटन सांसद मनीष जायसवाल और विधायक प्रदीप प्रसाद कल करेंगे।