सोमवार की सुबह पोड़ैयाहाट थाना को सूचना मिली कि चिरुडीह आकाशी गाँव के पत्थर खदान में एक महिला की लाश है। उसकी शिनाख्त सविता देवी,पति: सदानन्द यादव के रूप में हुई जो चिरुडीह आकाशी गाँव की ही रहने वाली थी। मृतिका के पिता ने उसके पति पर आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके मृतिका का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया और दोपहर में परिजनों को शव सौंप दिया।