सिकंदरपुर गांव में रात्रि के अंधेरे में एक घर में हुई चोरी, तो वहीं ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि, रात्रि के अंधेरे में गांव के ऊपर किसी चमकीली चीज को उड़ते देखा मानो कोई ड्रोन था। सिकंदरपुर निवासी बबलू द्वारा पछायगांव थाने में रविवार सुबह करीब 10बजे शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि करीब ₹500000 का जेवरात पर 12से ₹13000 की नदी चोर चुरा ले गए।