हजारीबाग: शिक्षा हब कहे जाने वाले हजारीबाग में हजारों कोचिंग, सैकड़ों लॉज और बैंक्विट हॉल संचालित हैं। लेकिन इनमें से सिर्फ 7 कोचिंग, 17 लॉज और 5 बैंक्विट हॉल ही रजिस्टर्ड हैं। छात्रों ने शिकायत की है कि हजारों रुपये किराया और फीस लेने के बावजूद न सुरक्षा इंतज़ाम हैं, न सही सुविधा। फायर सेफ्टी मानकों पर भी अधिकांश संस्थान फेल पाए गए।