खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगिता तिवारी ने शनिवार को टनकपुर शहर में विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जनरल स्टोर, मिठाई की दुकानों और फास्ट फूड स्टॉल्स सहित कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों की जांच की। इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि ग्राहकों को स्वच्छ और सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध हों।