15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुलाबबाग शीशाबाड़ी एसएसबी कैंप में आगमन एवं जन संवाद कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं। जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां लगातार स्थल का निरीक्षण कर रही हैं। कार्यक्रम स्थल पर मंच निर्माण, बैठने की व्यवस्था, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है।