शनिवार की शाम 4:00 बजे अलुआ बीघा मोड़ के समीप मवेशी को बचाने में एक बाइक चालक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया ।जिसमे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।घायल युवक बेला गांव निवासी रंजन कुमार बताया जाता है।जो अपने घर अंनत पूजा के अवसर पर आ रहा था। जानकारी के अनुसार बेला गांव निवासी रंजन गया में रहते है ,जो अपने घर आ रहे थे।