सुजानगढ़। रविवार की रात हुई भारी बारिश के बाद अब भी शहर के नया बास, दुलिया बास, होली धोरा, नाथो तालाब बास, वाल्मीकि बस्ती सहित अनेक मोहल्लों में सडक़ और लोगों के घरों में पानी भरा हुआ है। सैंकड़ों घरों में पानी भरा होने के कारण लोगों के सामने खाने पीने सोने की समस्या आ रही है। नगर परिषद की ढिलाई के चलते मंगलवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।