पुलिस थाना लांजी अंतर्गत आने वाले एक ग्राम की 20 वर्षीय युवती लांजी नगर मुख्यालय से लापता हो गई, फरियादी ने बताया की उक्त युवती लांजी नगर से लापता है, परिजनों के द्वारा रिश्तेदारी और अन्य जगहों पर तलाश की गई लेकिन कोई पता नहीं चल पाया, लांजी पुलिस थाने में गुम इंसान क्रमांक 44/24 के तहत गुमशुदगी दर्ज कर ली है, प्र.आर. संदीप सोनेकर तलाशी में जुटे हैं।