ग्राम गुणखेड़ मे गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने भाजपा जिला कार्यालय मंत्री कृष्णा गायकी भाजपा मंडल अध्यक्ष गोवर्धन राने के नेतृत्व मे स्टेडियम परिषर मे एक पेड़ मॉ के नाम अभियान अन्तर्गत आम,गुलमोहर,पिपल सहित एक सैकड़ा पौधो का रोपण किया इस अवसर पर सुखदेव चढ़ोकार,चन्द्रहास कनाठे,सहादेव वागद्रे विजेन्द्र पंडाग्रे सरपंच,सुनिल काले मौजूद रहे।