जावर थाना क्षेत्र के कोलू खेड़ी मेवतियान गांव में पति-पत्नी के आपसी झगड़े में पत्नी ने पति के हाथ पैर बांधकर रस्सी से गला दबाकर हत्या की। घंटो शव के पास बेठी रही। कोलू खेड़ी मेवातियान निवासी हरक चंद लोधा मध्य प्रदेश से 5-6 महीने पूर्व रेखा बाई से शादी कर लेकर आया था। यह उसकी तीसरी शादी थी। पत्नी रेखा बाई को पुलिस ने डिटेन किया।