सोमवार दोपहर तीन बजे चान्हो पंडरी पंचायत सचिवालय में बरटोली पंडरी आंगनवाड़ी में साहायिका कि चुनाव को लेकर एक ग्राम सभा का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड विकास पाधिकारी बरुन कुमार के द्वारा किया जिसमें आंगनबाड़ी साहायिका के रूप में नगमा फिरदोश का चयन निर्विरोध हुआ। इस मौके पर मुखिया जयनाथ भगत सहित गांव के कई लोग उपस्थित रहे।