Dhanbad Cum Kenduadih Cum Jagata, Dhanbad | Jan 7, 2025
धनबाद समाहरणालय के सभागार में आज मंगलवार को डीआरडीए निदेशक राजीव रंजन ने जिलेभर के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों की जन शिकायत को सुना।झरिया अंचल के एक अमीन ने आवेदन देकर कहा कि भूमाफियाओं द्वारा साजिश रच कर उन्हें सेवा से मुक्त करवा दिया है। खरखरी महेशपुर से आए एक आवेदनकर्ता ने कहा कि हमारी योजना पूरी हो जाने के बावजूद प्रखंड के कर्मचारी परेशान कर रहे हैं।