छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के तालीग्राम रोड स्थित हाथी गांव के पास तेज रफ्तार एक स्कूटी अनियंत्रित होकर फिसल गई बाइक पर बैठी मां और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। हालांकि यह घटना शुक्रवार की शाम 4:00 बजे की बताई जा रही जब मन और बेटी स्कूटी पर सवार होकर छिबरामऊ बाजार करने जा रही थी। तभी स्कूटी फिसलने से मां बेटी घायल रहा जीरो द्वारा अस्पताल में किराया भर्ती।