लोखरी किला मध्यकालीन इतिहास का गवाह है, जबकि 64 योगिनी मंदिर हज़ारों वर्षों पूर्व देवी पूजा व आस्था को दिखाता है। वर्तमान में दोनों ध्वस्त हो चुके हैं और मंदिर में अधिकतर मूर्तियां चोरी हो चुकी हैं। यह पहले बांदा जिले में था और अब चित्रकूट का हिस्सा है, मऊ तहसील की लौरी ग्राम पंचायत अंतर्गत स्थित किला व मंदिर कभी स्थापत्य शिल्प का बेजोड़ नमूना हुआ करता था।