मिहोंना थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिहोंना लहार रोड पर अज्ञात बाहन ने अधेड़ को टक्कर मार दी।दरअसल शुक्रबार की रोज शाम करीब 4 बजे जघ्घू नामक अधेड़ पैदल खेतो की तरफ जा रहा था तभी पीछे से आ रहे अज्ञात बाहन ने जघ्घू नामक अधेड़ को टक्कर मार दी जिससे जघ्घू नामक अधेड़ घायल हो गया।घायल जघ्घू नामक अधेड़ को स्थानीय लोगो की मदद से मिहोंना अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है।