ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पूरे फकीर मजरे कंदरांवा गांव के अन्ना यादव का कहना है कि, रविवार की दोपहर वो 50 हजार रुपये लेकर साइकल से ट्रेडर्स की दुकान पर जा रहा था।आरोप है कि,पुरानी रंजिश के कारण गाँव के एक व्यक्ति ने कंदरांवा गाँव के पास उससे मारपीट की और 50 हजार रुपये भी छीन लिये ।परिजनों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया।पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।