पीपलोदी विद्यालय के हादसे के 40 दिन बाद मंत्री करोड़ी लाल मीणा पीपलोदी गांव पहुंचे मृतक बच्चों के परिजनों को एक एक लाख दिए। गांव में मृतक व घायल बच्चों के माता-पिता नहीं होने से मंत्री का दौरा फिका रहा । मंत्री करोडी लाल मीणा ने घटनास्थल विद्यालय का जायजा लिया । ग्रामीणों को राज्य सरकार द्वारा दिए गए गांव विकास कार्य के बारे में बताया।