बज्जू के राजकीय स्कूल खेल मैदान में श्रीराम स्कूल के तत्वावधान में चल रही प्रतियोगिता में राउमावि ढिंगसरी ने बीबीएस स्कूल को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि कार्यवाहक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी छकत्रसिंह ढिल्लों व विशिष्ट अतिथि पीईईओ फुलासर बड़ा सुभाषचन्द्र खीचड़ ने विजेता-उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि खेलो के माध्यम से एकजुटता है.