पुलिस अधीक्षक हांसी अमित यशवर्धन के दिशा-निर्देशानुसार जिला भर में अपराधो पर लगाम लगाते हुए हांसी पुलिस ने 301 पेटी व 8 बोतल अवैध शराब सहित अलग-अलग मामलों में पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।सीआई स्टाफ हांसी पुलिस गश्त पड़ताल दौरान नजदीक संत शिरोमणी रविदास मंदिर के पास एक पिकअप गांड़ी को शक के आधार पर रुकवाकर चैक किया तो गाड़ी के अन्दर से 40 पेटी