मानसून की रफ्तार थमी तो बदरीनाथ यात्रा ने रफ्तार पकड ली है प्रतिदिन चार हजार से अधिक यात्री बदरीनाथ धाम पहुंचने लगा है गुरुवार दो बजे मिली जानकारी के अनुसर बदरीनाथ धाम में श्राद्ध तर्पण के लिए श्रद्धालुओं की भीड उमड रही है।देश के चारों धामों में भूबैकुंठ नाम से जाने जाने वाले बदरीनाथ धाम को लेकर सदियों से देशी विदेशी तीर्थयात्री की भीड रहती है।