कुशीनगर के दुदही नगर पंचायत में अनियमितताओं के विरोध में "हल्ला बोल, पोल खोल अभियान" का दूसरा चरण शुरू हो गया है। दुदही धर्मशाला बाजार में आयोजित नुक्कड़ सभा में लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाए। सभा को रविवार को संबोधित करते हुए मनोज कुंदन ने बिना पैमाइश किए हो रहे सड़कों के निर्माण पर कड़ा विरोध जताया। उन्होंने कहा कि दुदही का विकास होगा