धनुषधारी चरखारी स्थित कम्पोजिट विद्यालय में प्रधान अध्यापक का पद खाली है और शिक्षामित्रों की अनुपस्थिति के कारण विद्यालय का संचालन मुश्किल हो गया है। पहले यहाँ शिक्षामित्र पूजा द्विवेदी और कल्पना सिंह तैनात थीं,लेकिन उन्हें उनके मूल विद्यालय में वापस कर दिया गया।अब विद्यालय केवल एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर निर्भर है। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।