हरलाडीह में मवेशी चोरी मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों को रविवार को 1 बजे गिरिडीह सिविल कोर्ट में पेश किया गया। यहां से इसे जेल भेज दिया गया।जेल भेजने से पहले आरोपी का मेडिकल जांच गिरिडीह सदर अस्पताल में करवाया गया।इस बाबत पुलिस ने बताया कि आरोपितों की पहचान निवासी गददी मुहल्ला निवासी जीशान आलम , और भंडारीडीह निवासी कृष्णा कुमार के रूप में की गई।