Download Now Banner

This browser does not support the video element.

आमला: दक्षिण एक्सप्रेस में शराब ले जाते RPF व GRP पुलिस ने महिला व युवक को पकड़ा, ₹27,900 की शराब जब्त

Amla, Betul | Aug 24, 2025
दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन में 24 अगस्त कों 3 बजे करीब आमला आरपीएफ व जीआरपी पुलिस ने ट्रेन से तस्करी करने वाले अंग्रेजी शराब पकड़ी है। इसके साथ एक महिला व युवक को गिरफ्तार किया है।GRP थाना प्रभारी प्रमोद पाटिल ने बताया कि दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन में अवैध अंग्रेजी शराब ले जाते हुए आरोपी विजय व विद्या जाट कों गिरफ्तार किया है।उसके पास से 27,970 रुपए कि शराब जब्त की।
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us