मदनगंज थाना पुलिस ने सायबर अपराध जागरूकता अभियान के तहत आमजन को दिया जागरूकता का संदेश रविवार शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार CO उमेश गौतम SHO सुरेन्द्र सिंह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर राहगीरों और आम जनता को सायबर अपराध से बचाव की जानकारी दी। CLG सदस्य, सुरक्षा सखियां, पुलिस मित्र और ग्राम रक्षकों की बैठक में भी जागरूकता का दिया संदेश।