गयाजी जंक्शन से खुलने के बाद दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन में चोरी गए लाखों के बरामद सामान,कैप्टन को किया गया सुपुर्द, ढाई माह पहले हुई थी दुरंतों एक्सप्रेस ट्रेन में चोरी। चोरी गए सभी सामान मिलने के बाद नेवी में कैप्टन यात्री राजू करुणाकर राजेश ने गया जी रेल पुलिस का आभार जताया है। इसकी जानकारी आज दिनांक की 11 सितंबर गुरुवार की दोपहर 3 बजे नेवी कैप्टन ने दी है।