भारतीय स्टेट बैंक लखराम से ₹50000 निकालकर मो सा से घर लौट रहे व्यक्ति को रास्ते में सरवन देवरी मोड़ के पास दो अज्ञात युवकों ने झपटमारी कर रुपए लेकर भाग गए प्रार्थी के रिपोर्ट पर रतनपुर पुलिस आरोपी राकेश कश्यप उम्र 23 वर्ष निवासी सेलर बैगापारा को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मो सा, 45000 रु और दो फोन जप्त कर गिरफ्तार किया। प्रकरण का दूसरा आरोपी नाबालिग है