बरियारपुर थाना प्रागण मे जनतादरवार का आयोजन किया गया।अध्यक्षता एस आई बिजय कुमार ने किया लेखालिपिक के रुप मे अमीत कुमार ने किया। पुर्व से चल रही एक बिवाद का निश्पादन किया गया।वही नये भुमी बिवाद मे कुलदी प्रसाद यादव ने लाया।दायर आचिका मे कहॉ गया है कि रैयती जमीन पर माकान निर्माण मे पड़ोसियों द्वारा अडचन पैदाकर हमे बैदखल किया जा रहा है।