बरही थाना क्षेत्र के ग्राम कनौर में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होने एक महिला गिरकर घायल हो गई परिजन बरही अस्पताल में भर्ती कराया है जानकारी के शगुन भाई पति गोपाल कोल उम्र 55 साल निवासी कर्रेहा बताया जा रहा है कि वह रिश्तेदारी में कनौर गांव गई थी जहां से लौटते समय तेज रफ्तार बाइक से गिरकर घायल हो गई गंभीर हालत में अस्पताल पहुंची है जिसका उपचार जारी है।.