थाना लहचूरा क्षेत्र के सोनकपुरा गांव में श्री पत कुशवाहा खेती बाड़ी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था | कृषि कार्य हेतु खेत पर घर से जा रहा था | कृषि कार्य की बोल कर घर से निकला था जब काफी समय तक घर नहीं लौटा तो परिवार के लोगों ने देखा कि किसान विद्युत डोरी में दौड़ रहे करंट की चपेट में आने से आज सोमवार को समय 4 बजे करंट लगने से मौत हो गई है |