लापरवाही और स्टंटबाजी का नशा सोमवार को घोसी में एक युवक पर भारी पड़ गया। तेज रफ्तार बाइक से करतब दिखाते हुए उसने सीओ मधुबन अभय सिंह की सरकारी गाड़ी में टक्कर मार दी। हादसा इतना अचानक हुआ कि कुछ पल के लिए आसपास मौजूद लोग सकते में आ गए।घटना सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे की घोसी के सीताकुंड के पास की है जब सीओ अभय सिंह जिला मुख्यालय की ओर जा रहे थे।