26 सितंबर शाम 4 बजे कांकेर में केवल कुछ घंटों की बारिश ने शहर को बेहाल कर दिया। राष्ट्रीय राज मार्ग पर पानी घुटनों से नीचे तक जमा हो गया, जिससे राहगीर और स्कूली बच्चे मुश्किल में पड़ गए। तेज़ रफ्तार वाहनों के गुजरने से गंदा पानी उनके कपड़ों पर छिटक रह है, जबकि सड़क और नली का पानी कई घरों में भी घुस गया। मुहल्लेवासियों ने पार्षद चंद्रलोक सिंह ठाकुर से शिकायत