विंध्याचल के दीवान घाट पर पटना के पालीगंज से दर्शन पूजन करने आए परिवार का स्नान करने के दौरान जींस से ₹8000 चोरी हो गए। चोर उनके जींस से पैसे चुराकर रफू चक्कर हो गए। पीड़ित अमन कुमार ने बताया कि वह पटना के पालीगंज से परिवार के साथ दर्शन पूजन करने विंध्याचल आय थे। जहां स्नान के दौरान उनके रुपए चोरी हो गए। उन्होंने कहा कि अब घर लौटने तक का भी पैसा नहीं बचा है।