Download Now Banner

This browser does not support the video element.

1810 एकड़ जमीन को लेकर कैबिनेट मंत्री राव नरबीर ने किसानों व HSIIDC अधिकारियों के साथ की बैठक #gurugram #Gurugramnews

Gurgaon, Gurugram | Feb 2, 2025
गुरुग्राम मानेसर में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर ने रविवार को HSIIDC अधिकारियों के साथ PWD REST HOUSE में बैठक ली,बतादें कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जनता द्वारा जनहित के लिए चुनी गई सरकार की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए मानेसर तहसील के कासन, कुकड़ोला और सहरावन गांव की 1810 एकड़ जमीन को लेकर किसानों व HSIIDC अधिकारियों के साथ बैठक की, बैठक में HSIIDC अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की मांग को देखते हुए नो लिटिगेशन पॉलिसी- 2023 का लाभ लेने के इच्छुक किसानों के लिए पोर्टल को पुनः 15 दिन के लिए खोला जाए। वही इसके साथ साथ किसानों को आवेदन पत्र तैयार करने में सहयोग के लिए डीआरओ को सप्ताह में दो दिन HSIIDC कार्यालय में बैठने के निर्देश भी दिए गए ।
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us