शनिवार 6 सितंबर 2025 समय 8:00 बजे रातू प्रखंड के होचर में आज करमा मेला बड़ा धूमधाम से मनाया गया। बताते चले इस मेल में 25 से 30 गांव का कोड़ा दल अपने गाजे बाजे के साथ अपनी झारखंडी संस्कृति का झलक दिखलाए। इन खोड़हा के द्वारा झारखंडी नृत्य संगीत भी पेश किया गया। उन्हें अतिथियों के द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।