रविवार लगभग 5 बजे थाना को0 देहात पुलिस टीम द्वारा दुष्कर्म से संबन्धित अभियुक्त सुधाकर मणि तिवारी पुत्र महेश कुमार तिवारी निवासी मोहल्ला स्वाभिमान पुरम निकट एम0एल0के0 पी0जी0 कॉलेज तुलसीपुर रोड स्थायी पता ग्राम बिशुनपुर बढ़ईपुर सोनपुर थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर को मुखबिर खास की सूचना पर माया होटल के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।