कालू पुलिस ने शेखसर में कार्रवाई करने गई वन विभाग की टीम पर हमला करने और रेंजर पर पेट्रोल छीड़ककर आग लगाने के प्रयास के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि किशनलाल गोदारा पुत्र रेवत राम गोदारा निवासी शेखसर वारदात के दिन से लापता था। जिसे आज गिरफ्तार किया गया है।