राजपुर गांव में मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि लगभग 1 बजे शॉर्ट सर्किट से एक भीषण अगलगी की घटना घटित हुई। यह घटना गांव निवासी अरुण सिंह, पिता सोमेश्वर प्रसाद सिंह के घर में हुई, जब परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में थे। अचानक लगी आग ने घर में अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया। स्थानीय लोगों की सतर्कता से सबसे पहले घर में रखा गैस सिलेंडर बाहर निकाला गया।