उदयपुर जिले के मावली उपखंड क्षेत्र के सालेरा कलां पंचायत के शोभजी का खेड़ा गांव में वन विभाग द्वारा लगाएं गए पिंजरे में गुरुवार रात्रि 10 बजे एक पैंथर कैद हो गया। इसके बाद बड़ी तादाद में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी के अनुसार सालेरा कला पंचायत के शोभजी का खेड़ा सहित आसपास के कई गांवो में पैंथर ने आतंक मचा रखा था। जिससे गांव के लोग काफी डरे हुए थे।