एक गांव, दो मर्डर, मरने वाले और तारीख अलग, लेकिन वारदात का तरीका एक जैसा। पहले साथ बैठकर पार्टी करता, नशा चढ़ने पर गला दबाकर मार देता। मर्डर के बाद या तो लाश को नदी में फेंक देता या मेन रोड पर, जिससे हत्या, हादसा लगे। हत्या का कारण मामूली विवाद में गाली देना या हाथ उठाना था। जानकारी शुक्रवार सुबह 7 बजे प्राप्त हुई