बंडा के रतनपुर गांव में दीर्घायु प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें मुंबई के कलाकार काम कर रहे हैं। गुरुवार की रात्रि दस बजे से फिल्म की शूटिंग स्टार्ट हुई। फिल्म यूनिट के लक्ष्मी कांत गोस्वामी ने बताया कि रतनपुर सहित अन्य स्थानों पर भी फिल्म की शूटिंग होगी। जो करीब 15 दिन तक चलेगी। फिल्म में स्थानीय कलाकारो को भी मौका दिया जाएगा।