शहाबगंज पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय श्रीमान् अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट चकिया जनपद चन्दौली द्वारा निर्गत वारंट के क्रम में बांके यादव पुत्र मंगल यादव निवासी ग्राम तियरा व वांरटी खाजू उर्फ खासू पुत्र हासिम निवासी शहाबगंज को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष उपस्थित कर रवाना किया गया मामले की जानकारी पुलिस द्वारा मंगलवार दोपहर 02 बजे दिया गया।