बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण एक बार फिर से पलामू जिले में बारिश का दौरा तेज होने जा रहा है। शुक्रवार को अगले सुबह से रुक रुक कर बारिश हो रही है। सुबह दस बजे तक बारिश हो रही थी। बारिश के कारण जनजीवन पर असर पड़ा है। दैनिक कार्य प्रभावित हुए हैं। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक बारिश होगी।