राघोगढ़ तहसील के बालाभेंट गांव से गोवर्धन परिक्रमा करने गए 62 वर्षीय ब्रजमोहन धाकड़ राधा कुंड से लापता हो गए। 1 सितंबर को गुना में उनके बेटे सागर सिंह धाकड़ ने बताया, 28 अगस्त को गोवर्धन परिक्रमा में राधा कुंड से लापता हो गए। ना मिलने पर गोवर्धन थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। परिजनों ने मोबाइल नंबर जारी कर मिलने पर सूचना देने अपील की है।