मोहनपुर थाना क्षेत्र के चरके और नटहा से शनिवार व रविवार को मध्य रात्रि में अज्ञात चोरों के द्वारा तीन बाइक चोरी करके ले भाग गया है।इस वारदात के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। चरकेडी़या से एक ही आदमी का दो बाइक चोरी हुआ है और नटहा से एक बाइक चोरी हुआ है। इस मामले में दोनों पीड़ितों के द्वारा मोहनपुर थाना में केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है।